एक्सप्रेस वे पर हादसा- मूंगफली की वजह से जिंदा जला ड्राइवर
जोधपुर। भारत माला एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में ट्रेलर की टक्कर से ट्रक में आग लग गई। गाड़ी में मूंगफली भरी होने की वजह से मिनटों के भीतर फैली आग में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे के बाद तकरीबन 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद एक्सप्रेसवे पर जलते वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जोधपुर के भारतमाला एक्सप्रेस वे से होते हुए मूंगफली से भरा ट्रक अपने गंतव्य की ओर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए जा रहा था।
जिस समय मूंगफलियों से भरा यह ट्रक रतन नगर और चंडालिया के बीच पहुंचा तो उसी समय बेकाबू ट्रेलर ने मूंगफली से भरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बेकाबू हुआ ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और कुछ ही मिनट के भीतर ट्रेलर एवं ट्रक में आग लग गई। ट्रक में मूंगफली भरी होने की वजह से आग इतनी तेजी के साथ फैली कि ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वह जिंदा ही आग में जलकर स्वाहा हो गया। ट्रक के नंबर प्लेट और ड्राइवर का लाइसेंस जलने से मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाना शुरू किया लेकिन वह कम पड़ गया, जिसके चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने अपने ट्यूबवेल से ट्रैक्टरों के माध्यम से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से हाईवे पर फायर फाइटिंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। हादसे की वजह से मौके पर दोनों तरफ तकरीबन पांच-पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही।


