समृद्धि हाईवे पर हादसा- डिवाइडर से टकराई कार- एक ही परिवार के चार..

समृद्धि हाईवे पर हादसा- डिवाइडर से टकराई कार- एक ही परिवार के चार..

मुंबई। समृद्धि हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब परिवार पुणे से कार में सवार होकर नागपुर लौट रहा था।

महाराष्ट्र के वाशिम जनपद से होकर गुजर रहे समृद्धि हाईवे पर वनोजा एवं करंजा के बीच बृहस्पतिवार की देर रात हुई भयंकर हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब जायसवाल परिवार पुणे में आयोजित नामकरण समारोह में शामिल होने के बाद कार में सवार होकर उमरेड वापस लौट रहा था।

वनोजा एवं करंजा के बीच ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा, परिणाम स्वरुप कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में वैदेही जायसवाल और संगीता जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि माधुरी जायसवाल और राधेश्याम जायसवाल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार के एक अन्य सदस्य का गंभीर स्थिति के चलते वाशिम के अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

हादसे की सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top