कांवड़ यात्रा मार्ग पर हादसा- बिजली के तार से युवक की मौत

कांवड़ यात्रा मार्ग पर हादसा- बिजली के तार से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिजली के करंट के वजह से हुए हादसे में डिवाइडर पर पड़े तार की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है। जमीन पर पड़े तार की वजह से बारिश के दौरान भर पानी में करंट फैल गया था।

मुजफ्फरनगर के मदीना चौक पर हरिद्वार- मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे में बिजली के करंट की वजह से एक युवक की जान चली हुई है।


बताया जा रहा है कि मदीना चौक पर स्थित डिवाइडर पर लगे लाइट के खंभों के खुले तारों से करंट लगने से सैफी कॉलोनी के रहने वाले राशिद की मौत हो गई है।

यह हादसा बुधवार की देर शाम उस समय हुआ, जब शहर में हुई भारी बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भर गया था। इस दौरान डिवाइडर पर पड़े बिजली के तारों में पानी भरने से करंट फैल गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक डिवाइडर पर पड़े खुले तारों को लेकर कई बार बिजली महकमें के अलावा नगर पालिका प्रशासन को शिकायत की गई थी, लेकिन कांवड़ यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां करने के दावों के बावजूद तार हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उल्लेखनीय है कि अनौपचारिक रूप से श्रावण मास-2025 की कांवड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है, आज बृहस्पतिवार से गुरु पूर्णिमा के मौके से कांवड़ यात्रा का आधिकारिक रूप से भी आगाज हो जाएगा।

हरिद्वार और दिल्ली कांवड़ यात्रा रूट के इसी मार्ग से लाखों कांवड़िया होकर गुजरते हैं, ऐसे हालातों के बीच हुए इस हादसे ने बिजली विभाग की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top