हाईवे पर हादसा- खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

हाईवे पर हादसा- खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

बाराबंकी। हाईवे पर टायरों में हवा की जांच के लिए खड़ा किए गए ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल हुए दोनों ट्रकों के ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोनी कटरा गांव के निकट हुए हादसे में हरियाणा से सेब लादकर जा रहे ट्रेलर की लोनी कटरा चौराहे के पास खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब खड़े ट्रक का परिचालक अपनी गाड़ी के पहियों की हवा चेक कर रहा था। दो ट्रकों की टक्कर से हुई आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों को उनकी गाड़ियों से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। खड़े ट्रक के चालक जाहिद और दूसरे ट्रक के ड्राइवर मनप्रीत की हालत गंभीर होने की वजह से दोनों राजधानी लखनऊ के लिए रेफर कर दिए गए हैं।

अभी तक इस मामले में दोनों तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top