हाईवे पर हादसा- भैंस से टकराई बाइक-10 साल के मासूम की मौत मां पिता व

हाईवे पर हादसा- भैंस से टकराई बाइक-10 साल के मासूम की मौत मां पिता व
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। तमाम कोशिशों के बावजूद हाईवे पर हादसे कम होने की वजह लगातार बढ़ते जा रहे हैं, माननगर के पास बाइक पर सवार होकर लौट रहा परिवार अचानक से सड़क पर पहुंची भैंस से टकरा गया। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे चारों लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय बालक को मृत घोषित करते हुए माता-पिता और बहन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

मंगलवार को जिकरीवाला गांव का रहने वाला सुरेंद्र अपनी पत्नी लक्ष्मी, बेटे ऋतिक और बेटी राधिका के साथ बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद के रतनपुरा गांव से वापिस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक मान नगर के पास पहुंची तो उसी समय सड़क पर अचानक से भैंस आ गई। जिससे हुई टक्कर के बाद बाइक हाईवे पर फिसल गई और उस पर सवार चारों लोग जमीन पर जा गिरे।


मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस की सहायता से चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 10 साल के ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता और बहन को डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना में 10 साल के बालक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top