बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा- सेना के जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे में सेना के 31 जवानों को लेकर जा रही बस बदरीनाथ हाईवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला के पास हुए हादसे में एक हिमगिरी बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में सेना के 31 जवान सवार थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीमें मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में सेना के तीन जवानों को सामान्य चोट आना बताई गई है, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस में सवार सेना के अन्य सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं।
Next Story
epmty
epmty