PWD मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट-3 घायल-ट्रक से टकराई गाड़ी

PWD मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट-3 घायल-ट्रक से टकराई गाड़ी

नरनौंद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री के काफिले की पायलट की गाड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हिसार- दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में गाड़ी सवार एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मियों को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिसार- दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढी के पास बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे हुए हादसे में हरियाणा के लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले को पायलट कर रही गाड़ी की अचानक तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से टक्कर हो गई।

ट्रक के साथ टक्कर होते ही जोरदार आवाज हुई और पायलट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो पुलिसकर्मी हांसी से हिसार के लिए रेफर कर दिए गए हैं, जिनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।

घायल पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनके आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे, जिस वजह से उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

उधर पुलिस कर्मियों के इस दावे पर मंत्री के पीए ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि मंत्री रणबीर गंगवा बृहस्पतिवार को रेवाड़ी गए थे, वहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट स्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ उन्होंने बैठक की थी।

इसके बाद लोगों को भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए उन्होंने न्योता दिया था। इसके बाद पायलट ने रात तकरीबन 10:00 बजे हमें रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था।

इसके बाद मंत्री रात 10:20 पर घर पहुंच गए थे, जबकि पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट रात 2:00 बजे हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top