भागीरथी नदी के पास हादसा- गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम जा रहे यात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में क्रैश हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होना बताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों को तत्काल चिकित्सा देने के आदेश दिए हैं।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के पास हुए हादसे में गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे, जिनमें से पांच यात्रियों की मौत होना बताई गई है।

घायल हुए दो यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी यात्रियों की मौत को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
मिल रही खबरों के मुताबिक उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास क्रैश हुए हेलीकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर देहरादून से खरसाली के लिए उड़ान भरी थी।
प्राइवेट कंपनी ऐरो ट्रिंक के इस हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों को खरसाली से गंगोत्री धाम जाना था।