उरी में हादसा-ट्विन ब्रिज के पास पलटी पुलिस की गाड़ी- आठ जवान..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उरी में ट्विन ब्रिज के पास हुए हादसे में पेट्रोलिंग को जा रहे पुलिस के जवानों की गाड़ी सड़क से फिसल गई। गाड़ी पलटने के इस हादसे में जख्मी हुए 8 जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जनपद में पेट्रोलिंग के लिए जा रहे पुलिस के जवानों की गाड़ी पलटने के हादसे में आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब पेट्रोलिंग के लिए जा रहे पुलिस के जवानों की गाड़ी उरी में ट्विन ब्रिज इलाके के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसा होते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए पलटी गाड़ी में फंसे जवानों को बाहर निकाला। इस हादसे में घायल हुए आठ जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी के अचानक फिसलने की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है।