प्लास्टिक फैक्ट्री में हादसा- क्रेशर मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला..

कानपुर। प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए एक बड़े हादसे में क्रेशर मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला कर्मचारी की मौत हो गई है। परिजनों ने घटना को लेकर हंगामा करते हुए महिला की हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
औद्योगिक नगरी कानपुर के सेन पश्चिमी पारा थाना क्षेत्र में न्यू आजाद नगर चौकी के महादेवन मंदिर के पास स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला कुसुम की क्रशर मशीन में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सकरापुर गांव की रहने वाली कुसुम विजयपाल और हर्ष की प्लास्टिक फैक्ट्री में क्रशर मशीन पर प्लास्टिक के दाने बनाने का काम करती थी। इस दौरान अचानक से महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया और वह उसके खिंचाव से मशीन में खिंच गई।
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मशीन रोकने का प्रयास किया, लेकिन उस समय तक मशीन की चपेट में आई कुसुम बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। मशीन से निकाली गई महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री पर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।