जम्मू कश्मीर में हादसा- सेना की गाड़ी खाई में गिरी- तीन जवानों की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हुए एक बड़े हादसे में बेकाबू हुई सेना की गाड़ी खाई में जाकर गिर गई है। इस दुर्घटना में तीन जवानों की मौत हो गई है। 6 महीने के भीतर आर्मी का वाहन खाई में गिरने की यह तीसरी घटना है।
रविवार को जम्मू कश्मीर के रामबन जनपद के बैटरी चश्मा इलाके में हुए एक बड़े हादसे में सैनिकों को लेकर जा रही गाड़ी बेकाबू होने के बाद खाई में जाकर गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है। इस हादसे में फिलहाल तीन जवानों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
रविवार को सेना के साथ हुए इस हादसे से पहले इसी साल की 4 जनवरी को बांदीपोरा जनपद में सेना का ट्रक खाई में गिरने की घटना में चार जवानों की मौत हो गई थी।
इस हादसे में घायल हुए दो अन्य जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।