हाईवे पर RTO दफ्तर के सामने हादसा- खड़े कैंटर में घुसी कार-RTO की.....

दौसा। जयपुर-आगरा हाईवे पर आरटीओ की टीम द्वारा चेकिंग के लिए हाईवे किनारे रोके गए कैंटर में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जयपुर- आगरा हाईवे पर आरटीओ दफ्तर के सामने कलेक्ट्रेट चौराहे के पास शुक्रवार को आधीरात के बाद आरटीओ की टीम आती जाती गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।

आरोप है कि इस दौरान आरटीओ की टीम ने चेकिंग के लिए हाईवे किनारे एक कैंटर को रोका था। इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ आ रही हरियाणा नंबर की कार बेकाबू होकर पीछे से कैंटर में घुस गई।
जोरदार धमाका हुआ और गाड़ी सवार बुरी तरह से कार में फंस गए। हादसा होते ही आरटीओ की टीम मौके से इधर-उधर हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से काफी देर की मशक्कत के बाद कैंटर के नीचे घुसी गाड़ी को बाहर निकाला और उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए दोसा के सरकारी अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा और थाना कोतवाली पुलिस ने मौके की छानबीन के बाद मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया है कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग हरियाणा के रोहतक जनपद के खेडी साद के रहने वाले थे और वह मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आये थे।