मछली मंडी के सामने हादसा- रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत

मछली मंडी के सामने हादसा- रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत

लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में हुए हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर अपनी बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के हरदोई रोड पर मछली मंडी के सामने हुए हादसे में थाना माल क्षेत्र के गांव जगनीखेडा का रहने वाला 23 वर्षीय सुजीत कुमार बाइक पर सवार होकर लखनऊ की और जा रहा था।

बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत सुजीत कुमार जिस समय मछली मंडी के सामने पहुंचा तो उसी वक्त सामने से फर्राटा भरती हुई आ रही रोडवेज बस ने बेकाबू होकर उसे टक्कर मार दी।

बस की टक्कर लगते ही बाइक समेत सुजीत सड़क पर गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही गाड़ी का ड्राइवर अपनी बस को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोग जब तक सुजीत को अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top