फाइबर फैक्ट्री में हादसा- बिलिंग प्रेस मशीन में फंसकर पिसा मजदूर

अमरोहा। फाइबर फैक्ट्री में हुए एक बड़े हादसे में 55 वर्षीय मजदूर की बिलिंग प्रेस मशीन में फंसने से मौत हो गई है। बिलिंग प्रेस पर काम कर रहा मजदूर अचानक मशीन में फंस गया था।
बृहस्पतिवार को अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे पर स्थित निर्बल फाइबर फैक्ट्री में दिन निकलते ही हुए हादसे में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव अटारी के रहने वाले रामचंद्र पुत्र लेखराज की बिलिंग प्रेस मशीन में फंसने से मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि रामचंद्र रोजाना की तरह बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे अपनी ड्यूटी पर पहुंचा था। बिलिंग प्रेस मशीन पर काम करते समय रामचंद्र अचानक मशीन में फंस गया। आसपास के मजदूरों ने जैसे ही रामचंद्र को मशीन में फंसे देखा वैसे ही तुरंत उन्होंने मशीन बंद कर उसमें फंसे रामचंद्र को बाहर निकाल और उसे तत्काल निजी अस्पताल में ले गए।
जहां डॉक्टर ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया है कि पुलिस ने मशीन में फंसकर मौत का निवाला बन मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।