दो मंजिला बिल्डिंग में हुआ हादसा-भरभराकर गिरी यूनिफॉर्म बनाने..

मेरठ। दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक हुए हादसे में स्कूल यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री भरभराकर नीचे आ गिरी। इस हादसे से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री गिरने से पड़ोसी के मकान को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे में घायल हुए चौकीदार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महानगर के शास्त्री नगर इलाके के सेक्टर- 9 में स्थित मोहित जैन की स्कूल यूनिफॉर्म बनाने वाली फैक्ट्री आधी रात के बाद अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी।
बताया जा रहा है जिस बिल्डिंग में स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की फैक्ट्री चल रही थी, वह तकरीबन 25 साल पुरानी इमारत थी।जिस वक्त इमारत गिरने की यह घटना हुई उस समय फैक्ट्री का चौकीदार जाहिद उपरी मंजिल पर सो रहा था, जिसके चलते वह फैक्ट्री के मलबे में गिरकर घायल हो गया है। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय फैक्ट्री की इमारत गिरने की यह घटना हुई, उस समय मौके पर या आसपास कोई अन्य व्यक्ति नहीं था।

हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और सीओ कैंट संतोष कुमार सहित थाना नौचंदी पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर जमा आसपास के लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया कि शायद कोई मलबे में दबा हुआ हो? लेकिन ऐसा कुछ नहीं निकला। हादसे में घायल हुए चौकीदार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मोहित जैन का दो मंजिला मकान बरसात के चलते धराशाई होने की वजह से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बराबर में रहने वाले शादाब के मकान की दीवार की क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस समय फैक्ट्री गिरने की यह घटना हुई उस वक्त हुए धमाके की आवाज को सुनकर बुरी तरह दहशत में आए लोग अपने घरों से भाग कर बाहर निकल आए थे।