विशेष आरती के दौरान हादसा- आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आग से...

वाराणसी। श्रावण मास के अंतिम दिन आयोजित की गई विशेष आरती के दौरान हुए आग लगने के हादसे की चपेट में आकर पुजारी समेत 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने मंदिर में लगी आग पर मुश्किलों से काबू पाया है।
वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित संकठा गली के ऐतिहासिक आत्मविश्वेश्वर मंदिर में श्रावण मास के अंतिम दिन विशेष आरती का आयोजन किया गया था।

इस दौरान अचानक से जलता हुआ दीपक पलट गया और उसकी लौ से मंदिर में रुई ने आग पकड़ ली, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त विशेष आरती में आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक श्रावण मास के समापन के मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था और परंपरा के मुताबिक मंदिर में रुई से सजावट की गई थी, भव्य आरती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती और पूजा करने पहुंचे थे।
इसी दौरान जलता हुआ दीपक हाथ से फिसल कर नीचे गिर गया। दीपक के नीचे गिरते ही रुई के श्रृंगार में तुरंत आग पकड़ ली और देखते ही देखते मंदिर का अंदर का हिस्सा आग की लपटों में घिर गया, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

एक दूसरे को बचाने में जुटे श्रद्धालुओं ने पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सजावट रुई की होने की वजह से आग फैलती चली गई। बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
इस हादसे में झुलसे बैकुंठ नाथ मिश्रा, प्रिंस पांडे, सानिध्य मिश्रा, शिवन्या मिश्रा, देवनारायण पांडे और सत्य पांडे के साथ कृष्णा को भी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।