बारिश के दौरान हादसा- टीन शेड की दीवार गिरने से दबा दंपति- पति की मौत

बारिश के दौरान हादसा- टीन शेड की दीवार गिरने से दबा दंपति- पति की मौत

अमरोहा। झमाझम बारिश के दौरान हुए हादसे में टीन शेड की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दंपति दब गए। हादसे में जब तक मलबे को हटाकर दंपति को बाहर निकाला जाता, उस समय तक पति की मौत हो चुकी थी। महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र के ग्राम केसर का रहने वाला 58 वर्षीय खचेडू अपनी पत्नी कमलेश देवी के साथ टीन शेड के नीचे सो रहा था।

सवेरे के समय अचानक से टीन शेड की दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई, दिन निकलते ही हुए हादसे में मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे दंपति को बाहर निकाला।

घायल हुए दंपत्ति को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने खचेडू की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में खचेडू की मौत हो गई, डॉक्टर ने कमलेश को अस्पताल में भरती कर उसका उपचार शुरू कर रखा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार मूसा राम थारू ने राजस्व निरीक्षक को गांव में भेजा और कहा कि नियमों के अनुसार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top