देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा- नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली-कई..

उज्जैन। विजयदशमी के मौके पर देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में गिर गई है। पानी में डूबे आठ लोगों में से पांच को दौड़ धूप कर बचा लिया गया है, तीन लोग अभी लापता है, जिनकी खोज का अभियान चल रहा है।
बृहस्पतिवार को विजयदशमी पर्व के मौके पर नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत घरों में पूजन के लिए लगाई गई मां भगवती की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर इंगोरिया के पास उन्हें चंबल नदी में विसर्जित करने के लिए पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान 12 साल के बच्चे ने नदी किनारे खड़े ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और वह ट्रॉली समेत आगे बढ़कर चंबल नदी में गिर गया।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, घटना स्थल पर जमा हुए लोग पुलिस को सूचना देते हुए ट्रैक्टर ट्राली के साथ नदी में गिरे लोगों को बचाने में जुट गए।
इस दौरान पांच लोगों को तो दौड़ धूप कर बचा लिया गया है, लेकिन तीन लोग अभी लापता होना बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों के साथ लापता हुआ हुए तीन लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।