अवैध खनन के दौरान हादसा- कोयला खदान धंसने से कई की मौत

रामगढ़। बंद पड़ी कोयला खदान में अवैध खनन करने के दौरान हुए बड़े हादसे में कोयला खदान के धंसने से तकरीबन चार लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य के अभी कोयला खदान में फंसे रहने की आशंका है। हादसे के बाद इलाके में व्याप्त तनाव के बीच ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। भाजपा नेता ने इसे हत्या करार देते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
झारखंड के रामगढ़ जनपद के कुजू थाना क्षेत्र के कर्मा इलाके में तड़के हुए एक बड़े हादसे में कोयला खदान का हिस्सा ढह गया है। कोयला खदान के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। कई अन्य लोगों के अभी तक कोयला खदान में फंसे रहने की स्थानीय लोगों द्वारा आशंका जताई गई है।

अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने के इस हादसे के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। हादसे के बाद इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
उधर भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोयला धंसने के की इस घटना को मर्डर करार देते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि झारखंड में शनिवार को जोरदार झमाझम बारिश हुई थी, जिसके चलते रामगढ़ जनपद के महुआ टांगरी में सवेरे के वक्त बंद पड़ी खदान में अवैध रूप से खनन किए जाते समय वह धंस गई, जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई है।
उधर राज्य में सोमवार की सवेरे तक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।