गणपति विसर्जन के दौरान हादसा- मूर्ति से टच हुआ बिजली का तार

मुंबई। अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकाली जा रही थी गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बड़े हादसे में मूर्ति के बिजली के तार से टच होने से दौड़े करंट की चपेट में आकर एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान सवेरे हुए बड़े हादसे में रास्ते में लटक रहा बिजली का तार गणपति की मूर्ति को टच कर गया।
जिससे पूरी ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ गया। शोभा यात्रा में शामिल 36 वर्षीय बिनु सुकुमारन समेत आधा दर्जन लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। जिनमें से पुलिस ने बीनू सुकुमारन को मृत घोषित कर दिया।
करंट लगने से घायल हुए शुभांशु कामत, तुषार गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, करण कनौजिया और अनुज गुप्ता का पैरामाउंट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।