गणेश विसर्जन के दौरान हादसा-गंगा की तेज धार में बहा युवक

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा-गंगा की तेज धार में बहा युवक
  • whatsapp
  • Telegram

हरिद्वार। गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हुए बड़े हादसे में राजघाट पर युवक गंगा की तेज धारा में बह गया है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम गंगा की धारा में बहे युवक को तलाश में जुटी हुई है। अचानक संतुलन बिगड़ने से युवक गंगा की तेज धार में बह गया था।

तीर्थ नगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में मंगलवार की देर रात गणेश विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसे में संदेश नगर परमधाम आश्रम के पास रहने वाला 38 वर्षीय निखिल गुप्ता राजघाट पर गंगा की तेज धारा में बह गया है।

38 वर्षीय निखिल गुप्ता मंगलवार की देर रात निकाली गई गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल हुए थे‌। राजघाट पर पहुंचकर जब गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था तो इसी दौरान निखिल गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा की तेज धार में बह गए।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मौके पर अंधेरा होने की वजह से गंगा की धारा में बहे निखिल गुप्ता कुछ देर तो दिखाई दिए, लेकिन कुछ मिनट में ही वह आंखों से ओझल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। रात से लेकर बुधवार की सवेरे तक चले सर्च अभियान के दौरान गंगा में बह निखिल गुप्ता का अभी पता नहीं चल सका है।

इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह ने बताया है कि गोताखोर लगातार गंगा की तेज धार में बहे निखिल गुप्ता की तलाश कर रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top