सफाई के दौरान हादसा- गोदाम में लगी आग- बुझाने में युवक झुलसा

सफाई के दौरान हादसा- गोदाम में लगी आग- बुझाने में युवक झुलसा
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। गोदाम के अंदर पुराने फाइबर की सफाई करने के दौरान लगी भयंकर आग की चपेट में आकर युवक बुरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।

सोमवार को बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिसाना के पास स्थित गोदाम के अंदर पुराने फाइबर की साफ सफाई की जा रही थी, इसी दौरान केमिकल भरी कैन के फटने से गोदाम में आग भड़क उठी, देखते ही देखते चारों तरफ आग की लपटें तेजी के साथ फैल गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।


आग की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। झूलसे हुए युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।

आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top