अचानक ब्रेक लगाने से हादसा- जेसीबी से टकराई कार- वृंदावन दर्शन को..

हाथरस। मथुरा रोड पर वृंदावन दर्शन के लिए गाड़ी में सवार होकर जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया है। आगे चल रही जेसीबी के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार उससे टकरा गई। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंगलवार को शाहजहांपुर के चौक इलाके का रहने वाला अतुल रस्तोगी अपने परिवार के साथ मथुरा- वृंदावन दर्शन के लिए गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। अपनी पत्नी तथा बेटा बेटी के साथ वृंदावन दर्शन को जा रहे अतुल रस्तोगी की गाड़ी जब मथुरा रोड पर मुरसान कोतवाली क्षेत्र में दुलारी फाटक के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी के आगे चल रही जेसीबी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
इससे अतुल की कार पीछे से जेसीबी से टकरा गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 42 वर्षीय अतुल, 38 वर्षीय सोनिका, 18 वर्षीय बेटी घायल हो गए।
मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति के चलते तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।