भीड़ के कारण हादसा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़- 6 लोगों की मौत

भीड़ के कारण हादसा- मनसा देवी मंदिर में भगदड़- 6 लोगों की मौत

हरिद्वार। शिवालिक पहाड़ियों के विल्वा पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।


रविवार को गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे की ओर से एक न्यूज़ एजेंसी को दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों की श्रृंखला के विल्वा पर्वत स्थित मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई, जिसके चलते लोग भीड़ से बचने को इधर-उधर भागने लगे।


उन्होंने बताया है कि भगदड़ में अभी तक छह लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

उधर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ को लेकर विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top