टला हादसा -ट्रैक पर ऑटो खड़ा देख लोको पायलट ने रोकी वंदे भारत ट्रेन

टला हादसा -ट्रैक पर ऑटो खड़ा देख लोको पायलट ने रोकी वंदे भारत ट्रेन

तिरुवनंतपुरम। नशे में टल्ली ऑटो ड्राइवर की करतूत से होने वाली बड़ी रेल दुर्घटना लोको पायलट की सजगता से होते-होते बच गई है। रेलवे ट्रैक पर खड़े किए गए ऑटो को देखकर लोको पायलट ने वंदे भारत ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे, नशे में टल्ली हालत में ऑटो ड्राइवर को फिलहाल अरेस्ट कर लिया गया है।

केरल के तिरुवनंतपुरम जनपद में वार्कला- कडक्कावूर रेल सेक्शन की डाउन लाइन पर मंगलवार की देर रात उस समय बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई, जब डाउन लाइन पर से होकर गुजर रही सड़क पर एक ऑटो खड़ा हो गया था। इसी दौरान पैसेंजर लेकर आ रही वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने जब रेलवे ट्रैक पर ऑटो को खड़ा हुआ देखा तो उसने हॉर्न भी बजाएं, लेकिन ऑटो ज्यों का त्यों खड़ा रहा। मामला गंभीर जानकार लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वंदे भारत ट्रेन को रोका।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन ऑटो में कोई सवारी या चालक मौजूद नहीं था। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े ऑटो को वहां से हटाया और व्यवस्था बनाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई वंदे भारत ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कराया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि नशे में बुरी तरह से टल्ली हुए ऑटो ड्राइवर ने अपने वाहन को रेलवे ट्रैक पर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए ऑटो ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है जो घटना के समय नशे में टल्ली हुआ मिला है।

Next Story
epmty
epmty
Top