टला हादसा-रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी बस-झंडी लेकर दौड़े गेटमैन में रूकवाई
देवरिया। घने कोहरे के दौरान सवारियां लेकर जा रही निजी बस जल्दबाजी में निकलने की हड़बड़ाहट में रेलवे ट्रैक पर फंस गई। गनीमत इस बात की रही कि ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के आने से पहले ही बस को जद्दोजहद कर पटरी से हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मंगलवार को बहराइच से सवारियां लेकर देवरिया की तरफ जा रही बस कोहरे के दौरान दृश्यता बेहद कम होने की वजह से ड्राइवर ने जल्दबाजी दिखाते हुए बस को रेलवे क्रॉसिंग से निकालने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान तेज रफ्तार बस ब्रेकर पर चढ़ गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और उसके पिछले दोनों पहिए अलग हो गए। जिससे बस अप डाउन रेलवे लाइन पर फंस गई। तेज झटके के साथ बस की स्टेरिंग भी फेल हो गई।
इसी बीच डीजल एवं पेट्रोल लेकर आ रही मालगाड़ी के आने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गेटमैन ने तत्काल लाल झंडी देख लेकर दौड़ते हुए मालगाड़ी को रोकने का संकेत दिया और देवरिया तथा अहिल्यापुर रेलवे स्टेशनों को भी घटना की सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी बस को बाहर निकाला गया।


