एयरपोर्ट पर हादसा- आपस में टकराए दो विमान- एक प्लेन का पंख..

एयरपोर्ट पर हादसा- आपस में टकराए दो विमान- एक प्लेन का पंख..

नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट पर हुए हादसे में दो विमान आपस में टकरा गए। डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर द्वारा संचालित विमानों के टकराने के इस हादसे में एक पैसेंजर घायल होना बताया गया है, हादसे के बाद दोनों प्लेन में सवार पैसेंजरों को नीचे उतार कर बस के माध्यम से टर्मिनल तक ले जाया गया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वज्र को लेकर समूचे संसार में सुर्खियां बटोर रहे अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ला गार्डिया स्थित हवाई अड्डे पर हुए बड़े हादसे में टैक्सी वे पर दो विमान आपस में टकरा गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब एक विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ जा रहा था, इसी दौरान दूसरा विमान टेक ऑफ की तैयारी में था जो गेट की तरफ जा रहे विमान से टकरा गया।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सामने आए इस हादसे के वीडियो एवं तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि हादसे का शिकार हुए एक विमान का पंख पूरी तरह से टूट गया है। इस हाद से में घायल हुए एक पैसेंजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद दोनों विमानों में सवार पैसेंजर नीचे उतारकर बस के माध्यम से टर्मिनल तक ले जाए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top