रेलवे स्टेशन पर हादसा- ट्रेन से उतर रहे हेड कांस्टेबल के दोनों पैर कटे

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में ट्रेन से उतरते समय RPF हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए हैं। दाहिना पैर जांघ के ऊपर से अलग हुआ है तो बाएं पैर का पंजा भी बुरी तरह से कुचला गया है।
गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर पुरी- आनंद विहार नंदनकानन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से RPF हेड कांस्टेबल राहत अली साहिबाबाद के रेलवे स्टेशन पर उतर रहे थे।
इसी दौरान अचानक से उनका संतुलन बिगड़ गया और वह चल रही ट्रेन की चपेट में आ गये, इस हादसे में हेड कांस्टेबल का बाया हाथ भी चोटिल हुआ है और उनकी छोटी उंगली कट गई है।
दाहिना पैर जांघ के ऊपर से अलग हो गया है, जबकि बाये पर का पंजा कुचला गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और आरपीएफ टीम ने हेड कांस्टेबल को तुरंत यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।