दिन निकलते ही हादसा- बेकाबू हुई स्कूल बस खेत में पलटी- पांच बच्चों....

दिन निकलते ही हादसा- बेकाबू हुई स्कूल बस खेत में पलटी- पांच बच्चों....

बिजनौर। दिन निकलते ही हुए हादसे में बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही बस बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खेत में पलट गई। बच्चों की चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने किसी तरह पलटी बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला, पांच बच्चों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

शुक्रवार को जनपद बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में बाबूजी मेमोरियल स्कूल की बस सवेरे के समय रोजाना की तरह बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही थी।

जनपद के शेरकोट थाना क्षेत्र के बाबूजी मेमोरियल स्कूल की यह बस जिस समय नयागांव और नंद गांव के बीच पहुंची तो अचानक बेकाबू हुई चार गांव के बच्चों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे स्थित खेत में पलट गई।

हादसा होते ही बस में फंसे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। जंगल में हो रहे शोर शराबे को सुनकर ग्रामीणों के साथ राहगीर मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास कर किसी तरह गाड़ी में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

घायल हुए दर्जन से भी ज्यादा बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाएंगे, जिनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर होना बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top