ACB का छापा- मिले 92 लाख नकद 2 करोड़ के जेवर-ACS अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी। स्पेशल विजिलेंस टीम की ओर से असम सिविल सेवा की अधिकारी नूपुर बोरा को आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिरासत में लिया गया है। छापामार कार्यवाही में स्पेशल विजिलेंस टीम को अधिकारी के घर से 92 लाख नकद और 2 करोड़ के जेवर बरामद हुए हैं।
मंगलवार को स्पेशल विजिलेंस टीम की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत असम सिविल सेवा की अधिकारी नूपुर बोरा को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में हिरासत में लिया गया है।

स्पेशल विजिलेंस टीम ने हिरासत में ली गई एसीएस अधिकारी के गुवाहाटी वाले घर पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से 92 लाख रूपए नकद और 2 करोड रुपए के जेवर बरामद किए हैं।
स्पेशल विजिलेंस की दूसरी टीम द्वारा एसीएस अधिकारी के बारपेटा स्थित किराए के घर पर भी छापामार कार्रवाई की गई है, यहां से टीम को 10 लाख रूपए नकद बरामद हुए हैं।
विजिलेंस की टीम ने एसीएस अधिकारी नूपुर बोरा के सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के घर पर भी छापामार कार्रवाई की है।
हिरासत में ली गई असम सिविल सेवा की अधिकारी नूपुर बोरा पर आरोप है कि उन्होंने बरपेटा रिवेन्यू सर्किल में रहते समय पैसों के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम की थी।