ट्रेन के AC कोचों ने दो राज्यों में छोड़ा इंजन का साथ

ट्रेन के AC कोचों ने दो राज्यों में छोड़ा इंजन का साथ

अमृतसर। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से रवाना होने के बाद अमृतसर आ रही पश्चिम एक्सप्रेस के दो एसी कोचेस ने रास्ते में दो राज्यों के अंदर ट्रेन के इंजन का साथ छोड़ दिया। यात्रियों की ओर से जब अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए तो डिब्बों को बदल दिया गया।

पश्चिम एक्सप्रेस देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से यात्रियों को लेकर अमृतसर आ रही थी, रविवार की सवेरे 11:35 पर अमृतसर के लिए रवाना हुई पश्चिम एक्सप्रेस जब तकरीबन 1:00 बजे महाराष्ट्र के वनगांव और दहानु रोड रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रेन के एसी कोच a1 और a2 के कपलिंग में कोई समस्या आ गई, जिसके चलते दोनों कोच ट्रेन से अलग हो गए।

मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने जैसे तैसे रेलगाडी से छूटे डिब्बों को रेलगाड़ी के साथ जोड़ा, इसके बाद जब यह ट्रेन गुजरात में पहुंची तो वहां भी दोनों एसी कोच ने ट्रेन के इंजन का साथ छोड़ दिया। जिसके चलते रेलगाड़ी को तकरीबन 25 मिनट तक रोका गया।


गुजरात के संजन स्टेशन के पास पहुंचते ही एक बार फिर से ट्रेन के दोनों एसी कोचों ने रेलगाड़ी का साथ छोड़ दिया। समस्या के बाद जैसे तैसे ट्रेन छूट डिब्बे जोड़कर गुजरात के वलसाड ले जाई गई, जहां तकनीकी कर्मचारियों ने विशेष लोकोमोटिव इंजन से ट्रेन को खींचकर स्टेशन पर ले जाकर दोनों कोच बदले।

तब कहीं जाकर यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top