ABVP ने मंत्री को भेजा कानूनी नोटिस- 5 दिन में मांगे सार्वजनिक माफी

ABVP ने मंत्री को भेजा कानूनी नोटिस- 5 दिन में मांगे सार्वजनिक माफी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने के मामले को लेकर अब छात्र संगठन की ओर से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को कानूनी नोटिस भेजा गया है। 5 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार रहने की वार्निंग दी गई है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने का मामला और अधिक गर्म हो गया है।

गोंडा के रहने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आदेश तिवारी ने अपने वकील सिद्धार्थ शंकर दुबे के माध्यम से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को कानूनी नोटिस भेजा है। इस लीगल नोटिस में 5 दिन के भीतर ओमप्रकाश राजभर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।

नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर को कानूनी कार्रवाई झेलने को तैयार रहना चाहिए।

नोटिस में लिखा है कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 3 सितंबर को दिए अपने बयान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था।

कैबिनेट मंत्री की इस टिप्पणी को संगठन और उसके कार्य कर्ताओं के अपमान से जोड़कर अब कार्यकर्ता की ओर से कानूनी नोटिस भेजा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top