दुआ के नाम पर ठगी कर रहा अब्दुल रहमान पुलिस को देखते ही भागा

विकास नगर। चौड़ी बाबा के पास जमा हुई पब्लिक की भारी भीड़ को लंबी उम्र का आशीर्वाद देकर उनसे ठगी कर रहा अब्दुल रहमान पुलिस को देखते ही मौके से भाग लिया। पीछा कर पुलिस ने ठगी कर रहे अब्दुल रहमान को पकडकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
उत्तराखंड में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत 29 ढोंगी बाबाओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अरेस्ट किए गए 29 बाबाओं में 20 लोग दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।
विकास नगर में दुआ के नाम पर ठगी कर रहा अब्दुल रहमान जब सहसपुर में चौड़ी बाबा के पास इकट्ठा हुए लोगों को लंबी उम्र का आशीर्वाद देकर उनसे वसूली करने में लगा हुआ था तो ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वह वहां से सिर पर पांव रख कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा करने के बाद दुआ के नाम पर ठगी कर रहे अब्दुल रहमान को दबोचा और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। इसके अलावा एक दंपति को भी फर्जी दवा खाना चलाने के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि जनपद में ऑपरेशन कालनेमि लगातार जारी है और छद्म वेशधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक 111 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए लोगों में 71 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।