आप MLA के बेटे का दिवाली धूम धड़ाका- डांस फ्लोर पर फोड़ी गोलियां

आप MLA के बेटे का दिवाली धूम धड़ाका- डांस फ्लोर पर फोड़ी गोलियां

लुधियाना। शादी समारोह में दीपावली का धूम धड़ाका करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक के छोटे बेटे ने हवाई फायरिंग कर गोलियां फोड़ी। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उसके हथियार की जांच की जाएगी।

पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक जीवन सिंह संगेवाल के क्षेत्र गिल गांव में हुए शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक के छोटे बेटे ने डांस फ्लोर पर पहुंचकर हवा में गोलियां दागी।

फायरिंग किए जाने से मौके पर अफरा तफरी के हालात बन गए। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद विधायक के बड़े बेटे ने छोटे भाई को गोली चलाने से रोकने का भी प्रयास किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग चल रहा है और विधायक का छोटा बेटा जगपाल गोलियां दाग रहा है।


मामला उजागर होने के बाद विधायक जीवन सिंह संगेवाल की ओर से दी गई अपनी सफाई में कहा गया है कि वीडियो में गोली चलाने वाला उनका बेटा है। दावा किया गया है कि शादी समारोह में उनका बेटा जगपाल टॉय गन से गोली चल रहा था।

उधर पुलिस का कहना है कि गोली चलाने के मामले में विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिस हथियार से गोलियां दागी गई है उसकी जांच की जाएगी।

इस बीच जानकारी मिल रही है की

कि विधायक को आम आदमी पार्टी के हाई कमान ने अब दिल्ली तलब किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top