दो मंत्रियों को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताया लॉरेंस...

दो मंत्रियों को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, खुद को बताया लॉरेंस...

गिरिडीह, झारखंड के गिरिडीह जिले से संबंधित एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को बिहार की राजधानी पटना से बुधवार को ही गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई है, जो गिरिडीह के राजेन्द्र नगर इलाके का निवासी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित मिश्रा ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी देते समय उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ बताया था।

धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद गिरिडीह पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने तकनीकी अनुसंधान और ट्रेसिंग के आधार पर युवक की लोकेशन को चिन्हित कर पटना से उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरिडीह पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि युवक से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का किसी आपराधिक गिरोह से वास्तविक संबंध है या उसने झूठा दावा किया था। फिलहाल आरोपी को गिरिडीह लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top