2 दिन से ठहरे युवक ने होटल के कमरे में लगाई फांसी- बाहर नहीं आने पर...

लखनऊ। राजधानी के आशीर्वाद होटल में दो दिनों से ठहरे पंजाब के युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है। पूरा दिन बाहर नहीं निकलने पर जब कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के नाका इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया है कि टावर एनक्लेव फेस-2 कुराला जालंधर पंजाब का रहने वाला 25 वर्षीय जतिंदर कुमार पुत्र रविंदर पाल 3 सितंबर से होटल में रह रहा था।
शुक्रवार की रात उसने कमरे का भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और गमछे का फंदा लगाकर वह पंखे से लटक गया। शनिवार को दरवाजा नहीं खुलने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।