डंप करने युवक को रौंदा- पब्लिक ने किया चक्का जाम- पुलिस ने..

डंप करने युवक को रौंदा- पब्लिक ने किया चक्का जाम- पुलिस ने..

वाराणसी। हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे डंपर ने साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। युवक की मौके पर मौत होने से गुस्साए गांव वालों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण तकरीबन 2 घंटे बाद जाम खोलने को तैयार हुए। डंपर को कब्जे में लेने वाली पुलिस हादसा करके फरार हुए ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

मंगलवार को रामपुर का रहने वाला 18 वर्षीय अनुराग यादव अन्य युवाओं के साथ आर्मी भरती की तैयारी के अंतर्गत सवेरे के समय साइकिल पर सवार होकर चौबेपुर के सुभाष इंटर कॉलेज के लिए निकला था।

इसी दौरान गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने बेकाबू होकर साइकिल सवार अनुराग को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसा होते ही डंपर का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर वहां से भाग निकला।


जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही अनुराग की घटना स्थल पर मौत हो गई। अनुराग की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर मृतक के परिजनों को मुआवजे की डिमांड को लेकर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर एड गए।

बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर तकरीबन 2 घंटे बाद ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top