गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या

गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या

मेरठ। अनंत चतुर्दशी के मौके पर निकाली जा रही गणेश विसर्जन यात्रा में घुसकर तकरीबन दर्जनभर लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, मर्डर की वारदात से पहले आरोपियों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिससे जुलूस में शामिल अन्य लोग अपनी जान बचाने को जंगलों में घुस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद मेरठ के कस्बा सरधना के मोहल्ला तकियाकैत निवासी अमन गुप्ता द्वारा शनिवार की देर रात गणेश विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन के तौर पर काम करने वाला अमन गुप्ता का दोस्त बॉबी गौतम भी शामिल था।

रामलीला मैदान से गंग नहर की तरफ जा रहा गणेश विसर्जन यात्रा का जुलूस अभी थोड़ी दूर ही पहुंचा था कि शराब के नशे में धुत्त कुछ लोग यात्रा में शामिल हो गए और उन्होंने अन्य युवकों के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।


बताया जा रहा है कि बॉबी ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे, उस समय तो मौके पर मौजूद सभी लोगों ने हंगामा कर रहे युवकों को वहां से खदेड दिया।

बताया जा रहा है कि अभी यात्रा 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देर रात गंग नहर के करीब पहुंची थी तो वही लड़के एक बार फिर से मौके पर आ धमके। जुलूस के पास आते ही युवकों ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और जुलूस में शामिल लोग डर के मारे जंगलों की तरफ भाग गए।

इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए उन लोगों ने बॉबी को पकड़ कर उसके ऊपर चाकू से प्रहार शुरू कर दिये, जिससे लहूलुहान हुआ बॉबी गौतम जमीन पर गिर पड़ा। हमलावरों के मौके से फरार हो जाने के बाद लोग बॉबी को लहू लुहान हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन यात्रा में पुलिस के दो जवान भी मौजूद थे और उन्हीं के सामने झगड़े की यह वारदात अंजाम दी गई है।

CO आशुतोष कुमार ने बताया है कि बेगमाबाद गांव के रहने वाले शेखर से आपसी विवाद हुआ था। घटना को लेकर शेखर पुत्र वीरेंद्र तथा अभिषेक पुत्र कल्लू के किला मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top