पद यात्रा कर शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहा युवक ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला

पद यात्रा कर शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहा युवक ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। मां शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा करते हुए जा रहे युवक को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के शाकुंभरी देवी रोड पर गांव चुहडपुर कलां के पास हुए बड़े हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव हरपाल के रहने वाले 23 वर्षीय आकाश को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। ट्रैक्टर की टक्कर की चपेट में आकर आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बना आकाश गांव से शाकंभरी देवी दर्शन को जा रहे पद यात्रियों के दल में शामिल था। इस दौरान आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में बनाए गए मंदिर के पीछे आकाश और दल के अन्य सदस्य चल रहे थे।


इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ आई श्रद्धालुओं से भरी दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा, जैसे ही उसने पद यात्रियों को बचाने के लिए कट मारा, वैसे ही बेकाबू हुई ट्रैक्टर ट्राली आकाश को कुचलते हुए निकल गई। हादसे की जिम्मेदार ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर तथा उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर ही अपनी ट्रेक्टर ट्राली को खड़ी करके मौके से भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top