मछली के चक्कर में युवक गंवा बैठा अपनी जान- परिजनों में कोहराम

रायबरेली। मछली पकड़ने के लिए नदी पर गया युवक पैर फिसलने की वजह से पानी के भीतर समा गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश कर उसे बाहर निकाला, पुलिस ने युवक की मौत होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत जनपद रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के गांव गोयरा के पास बहने वाली सई नदी में अहल गांव का रहने वाला संदीप कुमार मछली पकड़ने के लिए गया था।
नदी में कांटा फेंकने के बाद जब वह मछली के कांटे में फंसने का इंतजार कर रहा था तो इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
हादसा होने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों की सूचना पर डीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी के भीतर डूबे संदीप की तलाश कराई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोर संदीप को खोज कर बाहर लाने में कामयाब हुए। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।


