निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक- दोस्तों....

निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक- दोस्तों....

ऋषिकेश। मुनि की रेती इलाके में निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला बजरंग सेतु इलाके में अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया युवक गंगा में गिर गया है। हादसे के बाद युवक की तलाश में लगी एसडीआरएफ की टीम पानी में गिरे युवक की खोजबीन कर रही है।

शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली से अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा युवक लक्ष्मण झूला इलाके में निर्माणाधीन बजरंग सेतु यानी कांच के पुल पर चढ़ गया। इस दौरान जैसे ही युवक पुल के अधूरे हिस्से में पहुंचा तो वहां फिसल कर वह गंगा में गिर गया।

बताया जा रहा है कि गंगा में गिरा युवक जिस स्थान पर गया था, वहां पर शीशे का काम अधूरा था। हादसा होते ही मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के सदस्य गंगा में गिरे युवक की तलाश में जुट गए हैं।

सेतु निर्माण में लगे मजदूरों ने बताया है कि पर्यटकों की भीड़ के कारण उनका काम लगातार प्रभावित हो रहा है। कई बार पर्यटक न केवल रोकने पर झगड़ते हैं बल्कि कुछ लोग खुद को वीआईपी बताकर हमारी अधिकारियों से शिकायत की धमकी देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top