पत्नी से आहट युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह-तड़पते हुए निकली जान

पत्नी से आहट युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह-तड़पते हुए निकली जान

गाजियाबाद। घर पहुंचे पति ने पत्नी द्वारा दरवाजा नहीं खोलने से आहत होकर बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल दिया और आग लगाकर तड़पते हुए अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के नूर नगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहने वाला मूल रूप से मेरठ के बहादुरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय टिंकू कुमार दीवाली की रात शराब के नशे में घर पहुंचा था, उसने दरवाजा खटखटाया और पत्नी से अंदर आने के लिए कहा।

लेकिन नाराज हुई पत्नी ने जब दरवाजा नहीं खोला तो टिंकू ने कई बार दरवाजा पीटा और पत्नी से माफी भी मांगी। लेकिन आरोप है कि पत्नी ने फिर भी दरवाजा नहीं खोला। इससे आहत होकर टिंकू ने घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और उसे अपने ऊपर डालने के बाद आग लगा ली।

आग लगने के बाद दर्द से चीखता चिल्लाता हुआ टिंकू सड़क पर दौड़ने लगा, आग से झुलसने के दौरान उसने पड़ोसियों के घर के दरवाजे पीटकर भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकले, उस वक्त तक टिंकू का शरीर आग की लपटों में पूरी तरह से घिर चुका था। आसपास के लोगों ने कपड़े और मिट्टी डालकर किसी तरह उसके बदन में लगी आग बुझाई और पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस झुलसे टिंकू को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, दोपहर के समय उपचार के दौरान टिंकू की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top