बंद रेलवे फाटक पर ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा-जल्दबाजी के..

बंद रेलवे फाटक पर ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा-जल्दबाजी के..

ग्रेटर नोएडा। जल्दबाजी के चक्कर में युवक की जान चली गई है। बंद रेलवे फाटक के अंदर तेजी के साथ ट्रैक क्रॉस करने की कोशिश में बाइक फिसल गई। इसी दौरान ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा के दतावली गांव का रहने वाला इंटरमीडिएट का 19 वर्षीय छात्र तुषार बाइक पर सवार होकर दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास पहुंचा था।

रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद तुषार अपनी बाइक नीचे से निकाल कर तेजी के साथ ट्रैक की तरफ बढ़ चला। इसी दौरान जैसे ही ट्रैक को तेजी के साथ पार करने के चक्कर में उसने स्पीड बढ़ाई, वैसे ही बाइक समेत फिसल कर वह जमीन पर जा गिरा।

जल्दबाजी में उठा युवक बाइक को उठाकर वहां से भागने की कोशिश में करने लगा। लेकिन उसी समय ट्रैक पर धडधडाती ट्रेन आ गई, इसके बाद बाइक छोड़कर भाग रहा तुषार ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे तुषार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को तुषार और उसके भाई की शादी की तैयारियां चल रही थी, अचानक हुए इस हादसे से घर में मातम पसर गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top