सड़क पार कर रहा युवक तेज रफ्तार कार से टकराया- लोगों ने कार को..

सड़क पार कर रहा युवक तेज रफ्तार कार से टकराया- लोगों ने कार को..

सहारनपुर। हाईवे पर सड़क पार करते समय युवक कार से टकरा गया, जिससे उसे मामूली चोटे आई। घटना के बाद उत्तेजित हुए युवक के साथियों ने गाड़ी को घेर लिया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्शन में आते हुए उत्तेजित लोगों को शांत कराया।

शनिवार को एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर इलाके में बीती रात हाईवे पर हुए हादसे में सड़क पार कर रहा युवक चलती कार की चपेट में आ गया। युवक को मामूली चोटे आई।

घटना के बाद इकट्ठा हुए युवक के साथियों ने उत्तेजना में आकर हादसा करने वाली गाड़ी को घेर लिया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सरसावा पुलिस ने एक्शन में आते हुए उत्तेजित होकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगे लोगों को शांत कराया।

घायल युवक को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया और कार ड्राइवर को वहां से सुरक्षित निकाला गया। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया था।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बहाल कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top