युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या- मचा कोहराम

युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या- मचा कोहराम

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के उतरांव थाना क्षेत्र में जगतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार मंडौर गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल का देर रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद राहुल घर से नाराज होकर निकल गया और देर रात तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसका शव जगतपुर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

मृतक गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था और वह दो भाइयों में बड़ा था। करीब छह वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया था। उतरांव थाना प्रभारी प्रीतम तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top