45 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही महिला की हलक में अटक गई जान

45 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही महिला की हलक में अटक गई जान

गौतम बुद्ध नगर। ऊंची इमारत से नीचे आने और ऊपर जाने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए लगाई गई लिफ्ट महिला की जान के लिए आफत बन गई। लिफ्ट खराब होने से महिला तकरीबन 45 मिनट तक भीतर ही फंसी रही। बाद में दूसरी सोसायटी के लिफ्ट ऑपरेटर को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया गया, बाहर निकली महिला ने राहत की सांस ली।

ग्रेटर नोएडा की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी के डी टाॅवर में रहने वाले लोगों के घरों में काम करने वाली महिला कामकाज समाप्त करने के बाद जब लिफ्ट में सवार होकर नीचे की तरफ जा रही थी तो 13वें फ्लोर पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक रुक गई।

महिला तकरीबन 45 मिनट तक लिफ्ट के भीतर फंसी रही। किसी तरह महिला ने शोर शराबा कर सोसायटी के लोगों को मदद के लिए बुलाया, काफी समय तक लिफ्ट के खुलने का इंतजार किया गया, लेकिन नतीजा हाथ नहीं लगने पर दूसरी सोसायटी के लिफ्ट ऑपरेटर को मौके पर बुलाया गया, उसने किसी तरह रास्ते में फंसी लिफ्ट का दरवाजा खोला और भीतर फंसी महिला को बाहर निकाला।

तकरीबन 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहकर बाहर निकली महिला दहशत के मारे पसीना पसीना हो रही थी, सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया है कि पहले भी लिफ्ट फ्री फॉल होकर नीचे गिर चुकी है, हालांकि उस समय भी किसी तरह से बड़ा हादसा टल गया था। इसके बावजूद सोसायटी की मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट में खराबी नहीं हो इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल शिकायत ले लेती है लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं करती।

Next Story
epmty
epmty
Top