मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के ऊपर से गुजरी गाड़ी- मौके पर मौत

मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के ऊपर से गुजरी गाड़ी- मौके पर मौत
  • whatsapp
  • Telegram

उन्नाव। मॉर्निंग वॉक करने के लिए हाईवे पर निकली बुजुर्ग महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। टक्कर के बाद कई तेज रफ्तार गाड़ियों के पहिए महिला के ऊपर से गुजर जाने की वजह से लाश भी क्षत विक्षत हो गई। पुलिस ने महिला के लाश के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

शुक्रवार को नवाबगंज कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ले की रहने वाली 65 वर्षीय महिला उषा पत्नी सुरेंद्र कुमार अपनी साथी राम रती के साथ रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी।

नहर तिराहे पर उषा सड़क पार कर फूल तोड़ने के लिए गई थी, जब वह वापस लौट रही थी तो उसी समय हाईवे पर फर्राटा भरते हुए आ रहे वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगते ही उषा सड़क पर गिर गई। इसके बाद पीछे आ रही कई अन्य गाड़ियां सड़क पर गिरी महिला के ऊपर से गुजरती चली गई, जिससे महिला की लाश बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस में महिला की लाश के टुकड़े इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा राजमार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे टक्कर मारने वाली गाड़ी की पहचान की जा सके।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top