पहिए में साड़ी फंसने से बाइक से गिरी महिला को गाड़ी ने कुचला- पति....

पहिए में साड़ी फंसने से बाइक से गिरी महिला को गाड़ी ने कुचला- पति....

मथुरा। मायके से पति के साथ ससुराल जा रही महिला पहिए में साड़ी फंसने से बाइक से सड़क पर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

मथुरा के राया थाना क्षेत्र में हुई दिल दहलाने वाली घटना के अंतर्गत अमन नामक युवक अपनी पत्नी चंचल को गांव साथम स्थित उसके मायके से लेकर अपने घर लौट रहा था।

बाइक पर सवार होकर घर जा रहे पति-पत्नी जब आयरा खेड़ा गांव के पास पहुंचे तो बाइक पर बैठी चंचल की साड़ी पहिए में फंस गई, जिसका चंचल को पता नहीं चला। जब साड़ी इकट्ठी होती हुई पहिए पर लिपट गई तो अचानक से हुए खिंचाव से चंचल सड़क पर गिर पड़ी।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रही गाड़ी अचानक से सड़क पर गिरी चंचल को कुचलते हुए निकल गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया है कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने के बाद अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top