अचानक आग लगने से महिला की जलकर हुई मौत- परिजनों में कोहराम

अचानक आग लगने से महिला की जलकर हुई मौत- परिजनों में कोहराम

श्रीगंगानगर, राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शनिवार रात अचानक आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गयी।

थाना प्रभारी राजीराम ने रविवार को बताया कि ताराचंद वाटिका के पास केवल कृष्ण बब्बर (62) का मकान है। उसकी पत्नी ममता बब्बर (56) असाध्य बीमारी से पीड़ित थी। कल रात वह अपने कमरेे में सो रही थी और उसकी बहन नीलम दूसरे कमरे में सोई थी। अचानक ममता के कमरे में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गयी। आग की चपेट में आने से ममता की मौके पर ही मौत हाे गयी।

उन्होंने बताया कि पास के ही कमरे में सो रही उसकी बहन नीलम और ननद किसी तरह बचकर निकल गयी। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top