ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला की कटकर हुई मौत

ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से महिला की कटकर हुई मौत

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के कायमगंज स्टेशन पर शुक्रवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसलने पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।

जीआरपी कायमगंज पुलिस चौकी इंचार्ज रामकेश ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन से कासगंज के लिए जा रही 15041 एक्सप्रेस ट्रेन प्रातः करीब 7,41 बजे कायमगंज स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई तो उसमें चढ़ रही महिला यात्री रेशम देवी (58) का अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने से महिला नीचे पटरी पर गिर गयी और उसकी कटने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एटा जिले के कस्बा राजारामपुर की निवासी रेशम देवी गुरुवार को फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली एवं कायमगंज कस्बे के एक अस्पताल से दवा लेने के लिए आई थी और देर रात होने पर अपनी बहन के घर ग्राम शिवरई बरियारपुर में रुक गई ।

आज सुबह वह एक्सप्रेस 15041 से घर जाने के लिए, अपनी दो बेटियों रेखा और पूनम के साथ कायमगंज स्टेशन पहुंची थी। पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।

Next Story
epmty
epmty
Top